बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- दीया तले अंधेरा : अस्पताल मोड़ से कब हटेगा अतिक्रमण नगर निगम पूरे शहर में चला रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान अस्पताल मोड़ के जंक्शन इंप्रूवमेंट पर दुकानदारों का कब्जा मोड़ पर ही लगी रहती है तिपहिया वाहनों की कतार फोटो: अस्पताल मोड़-अस्पताल चौक पर बने जंक्शन इंप्रूवमेंट पर दुकानदारों का कब्जा। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नगर निगम पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। लेकिन अस्पताल मोड़ पर किये गये अतिक्रमण पर इसका ध्यान नहीं है। यह तो वही कहावत हो गयी 'दीया तले अंधेरा'। लोग सवाल कर रहे हैं यहां से कब अतिक्रमण हटेगा। दरअसल, जाम की समस्या से निपटने के लिए शहर में तीन जंक्शन इंप्रूवमेंट बनाने की योजना थी। अस्पताल मोड़ के तीन कोनों को इसके लिए चौड़ा किया गया। चौड़े किये गये स्थान पर शाम को दुकानदारों का कब्जा रहता है...