कानपुर, जून 2 -- साकेतनगर स्थित दीप सिनेमा परिसर में शनिवार देर शाम पंखा लगाने के दौरान एसी के डक्ट में करंट उतरने से कारीगर की चपेट में आने से मौत हो गई। आनन-फानन में ठेकेदार कर्मचारियों के साथ कार्डियोलाजी लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। मूलरूप से हमीरपुर कुरारा के सिमरा गांव निवासी 40 वर्षीय धर्मपाल सिंह इलेक्ट्रीशियन थे। बीते छह माह से मंधना में किराए का कमरा लेकर उन्नाव निवासी ठेकेदार गोविंद तिवारी के साथ दीप सिनेमा में चल रहे बिजली के काम में लगे थे। छोटे भाई श्रीपाल सिंह ने बताया कि शनिवार शाम साथी कारीगर धुल्ली सिंह ने फोन कर बताया कि दीप सिनेमा के मेनगेट के पास स्टील की सीढ़ी में खड़े होकर छत में ड्रिल करके पंखा लगा रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एसी के डक्ट में उतरे करंट...