अलीगढ़, अगस्त 19 -- अलीगढ़, संवाददाता। गायत्री चेतना केंद्र द्वारा धनीपुर के ग्राम गडराना में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि रेलवे अधिकारी गोविंद सिंह व जेपी अग्रवाल ने किया। संचालन द्वारिका प्रसाद कुंतल ने किया। इस दौरान गुरु देव व माता जी के प्रकटन दिवस व तपस्चर्या की जानकारी दी। इस अवसर पर उप जोन समन्वयक ने गुरु देव के संकल्प व मिशन 2026 पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाली ज्योति कलश रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में साधना व स्वाध्याय की परंपरा को जाग्रत करना है। गांव के लोगों से रथ यात्रा के आगमन तक नियमित साधना, स्वाध्याय और गुरु साहित्य के अध्ययन को अनिवार्य रूप से अपनाने का आह्वान किया गया। साहित्य वितरण कर पांच कुण्डीय यज्ञ की विशेष घोषणा की गई। घर-घर देव स्थापना क...