औरंगाबाद, फरवरी 28 -- सदर प्रखंड के फेसर बजार में महाशिवरात्रि के अवसर पर दीप यज्ञ उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बुराइयों को दूर करने का संकल्प लिया। पुजारी विश्वजीत तिवारी ने बताया कि फेसर बजार में पिछले कई वर्षों से दीप यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कई गांव के भगत आते हैं। सभी लोग अपने घर से दीप लेकर आते हैं। इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रवि गुप्ता, राकेश गुप्ता, बिजेंद्र गुप्ता, छोटू कुमार, बब्लू चौरसिया, रंजन गुप्ता, पुरषोत्तम, गोलू कुमार, संजय गुप्ता, गोल्ड़न कुमार, रजिन्द्र गुप्ता, अजय गुप्ता, बलराम गुप्ता, अमित गुप्ता समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...