पीलीभीत, जुलाई 1 -- इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन की कार्यकारिणी सभा की बैठक जिलाध्यक्ष संजीव मोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में शहर के कमल्ले चौराहे पर संपन्न हुई, जिसमें आगामी कार्यक्रम पर विचार, संगठनात्मक इकाइयों के गठन किय गया। दीप अग्रवाल को इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन पीलीभीत पीलीभीत नगर के नगर अध्यक्ष और अंकुर अग्रवाल को महामंत्री बनाया गया। युवा जिलाध्यक्ष शैशव अग्रवाल, लव अग्रवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमालाओं से स्वागत किया गया। आगामी कार्यक्रम ब्लड डोनेशन कैंप को लेकर चर्चा हुई, जो चार जुलाई को जीवनरेखा सेंटर में लगेगा। इस मौके पर रचित अग्रवाल, मनोज गुप्ता, अंकुर गुप्त, अमित गुप्ता, संजय अग्रवाल समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...