बहराइच, मई 12 -- बहराइच,संवाददाता। पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को धर्म पूछकर की गई निर्मम हत्या के बाद आपरेशन सिंदूर के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सेना के जवानों को कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलित दी। शहर के उद्यान पार्क में दीप प्रज्ज्वजित किया। कहा कि देश वीर सपूतों के त्याग व परामक्रम को याद रखेगा। भारत- पाक संघर्ष में शहीद हुए वीर जवानों और जान गंवाने वाले निर्दोषनागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के शहीद उद्यान पार्क में कांग्रेसियों ने शहीदों की प्रतिमा के सामने दीप जलाए। वीर जवानों के सम्मान में सिर झुकाया। कहा कि वीर जवानों का बलिदान देश हमेशा याद रखेगा। जिलाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह,हमजा शफीक,धर्मेंद्र चौधरी,शेख जकारिया शेखू,आशुतोष...