पाकुड़, दिसम्बर 4 -- प्रखंड संसाधन केंद्र पाकुड़िया में बुधवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों हेतु एक दिवसीय वातावरण निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम झारखंड समावेशी शिक्षा पाकुड़ परियोजना के द्वारा पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय परिसर में किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड के रिसोर्स शिक्षक, विद्यालय शिक्षक, अभिभावक एवं दिव्यांगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय में अध्यनरत 03 से 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न बच्चों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त दिव्यांग बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में पेंटिंग, भाषण, निबंध, नृत्य, गायन, आर्ट एंड क्राफ्ट सहित अन्य प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी...