फरीदाबाद, नवम्बर 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीवा पब्लिक स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव संस्कार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, परंपरा और नैतिक मूल्यों के प्रति सम्मान जागृत करना है।मेले का शुभारंभ पारंपरिक रीति अनुसार दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान के साथ-साथ मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सत्यनारायण दास एवं डॉ. सुभाष राजदान उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत के उपरांत विद्यालय प्रांगण में एक के बाद एक आकर्षक एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत की गई, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और मंगलमय बना दिया। इसके पश्चात् वि...