चतरा, सितम्बर 12 -- चतरा प्रतिनिधि गुरूवार को दीप प्रकाश का शव जामताड़ा से अहले सुबह चार बजे के आस-पास चतरा पहुंची। कुछ देर के लिये शहर के दीभा मुहल्ला में स्थित आवास पर रखा गया। शव आते ही लोगों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। लोगों ने यहां अंतिम दर्शन किया। लगभग दस से पंद्रह मिनट यहां रूकने के बाद शव को एम्बुलेंस से पैतृक गांव वशिष्टनगर थाना क्षेत्र के सिंदुवारी गांव ले जाया गया, जहां दीप प्रकाश का अंतिम संस्कार किया गया। दीप प्रकाश वैसे हजारीबाग में डेरा लेकर अपनी पत्नी और एक बच्ची के साथा रहते थे। जामताड़ा डीटीओ कार्यालय में काम करने के बाद वे दो चार दिनों में हजारीबाग आना जाना करते थे। मालूम हो कि दीप प्रकाश सिन्हा पूर्व में चतरा जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) में कार्यरत थे। वे सामाजिक रूप से भी सक्रिय और लोकप्रिय व्यक्ति माने जाते थ...