एटा, अक्टूबर 19 -- एटा। दीपावली पर्व पर तीन घरों के चिराग बुझ गए। अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। गुरुग्राम से लौटते समय वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। एक साथी घायल हो गए। तीनों त्यौहार पर बाइक से घर लौट रहे थे। दूसरी तरफ मैक्स पिकअप की टक्कर से कार चालक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जिला हरदोई थाना बैठा गोकुल के गांव पहेलिया मानपुर निवासी अनुज (28) पुत्र किशनपाल, संजय अभिषेक (20) पुत्र मूरत सिंह निवासी रनिआमऊ थाना तिहानी जिला हरदोई गुरुग्राम में नौकरी करते थे। तीनों ही त्यौहार पर बाइक से घर लौट रहे थे। रविवार सुबह करीब पांच बजे थाना मलावन के गांव आसपुर के पास पहुंचे। बताया जा रहा है कि वहीं पर वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों सड़क पर गिर गए। वहां से गुजर रहे...