सिमडेगा, अगस्त 9 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। ब्रह्मलीन पूज्य रामरेखा बाबा श्री श्री 1008 श्री स्वामी जयराम प्रपन्नाचार्य जी महाराज का 127 वां जन्म दिवस शुक्रवार की रात को मनाया गया। देर शाम रोहिल्ला चौक में श्रद्धालुओं ने रामरेखा बाबा की तस्वीर के समक्ष 127 दीप जलाकर पूजन कार्य किया और बाबा के चरणों मे शीश झुका कर अमन चैन की कामना की। वैदिक मंत्रो और आरती के साथ बाबा की पूजा अर्चना की। पूजन के बाद सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे। पूजन कार्यक्रम में यजमान की भूमिका योगेंद्र रोहिल्ला और पुरोहित की भूमिका पंडित वासुदेव गौतम ने निभाई। 1942 में सिमडेगा के बीरु आए थे रामरेखा बाबा ब्राह्रालीन रामरेखा बाबा सन 1942 ई में बीरु के तत्कालिन राजा धर्मजीत सिंह के निमंत्रण पर काशी से बीरु...