मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मां जगदम्बा पुत्र सेवा दल की ओर से भगवानपुर स्थित एक विवाह भवन में मंगलवार को पदस्थापना एवं संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से दीप आदित्य को अध्यक्ष और कन्हैया पांडेय को महासचिव मनोनीत किया गया। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर आदित्य कुमार, ऋतिक कुमार, गौरव सिंह, मृणाल सप्तदर्शी मनोनीत किए गए। सेवा दल के संस्थापक बाबा भूपेंद्र तत्वदर्शी ने 551 सदस्यों को संकल्प दिलाया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्वी हरिमोहन चौधरी, डॉ. गौरव वर्मा, गोपी किशन, आरबीबीएम की प्राचार्य डॉ. ममता रानी व लोजपा के अमित रानू थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...