मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- मुरादाबाद। वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में आलराउंडर दीप्ति शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में रहीं। यूपी वारियर्स ने राइट टू मैच का इस्तेमाल करते हुए उन्हें 3 करोड़ 20 लाख रुपये की मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल कर लिया। दीप्ति के लिए सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख की बोली लगाई और उन्हें खरीदा भी, लेकिन तुरंत बाद यूपी वारियर्स ने आरटीएम लागू कर अपनी स्टार खिलाड़ी को वापस अपनी टीम में ले लिया। दीप्ति ने हाल में खेले गए महिला विश्व कप 2025 में भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह प्लेयर आफ द सीरीज चुनी गईं दीप्ति इन दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उनका प्रशिक्षण मुरादाबाद की डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में चल रहा है। विश्व कप में उनके प्रदर्शन ने न सिर्फ भारती...