नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने रविवार को आईसीस महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ विकेटों का 'चौका' लगाया। उन्होंने इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 10 ओवर में 51 रन खर्च करने के बाद चार शिकार किए। दीप्ति ने सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (22), एमी जोन्स (56), एम्मा लैम्ब (11) और एलिस कैप्सी (2) को पवेलियन भेजा। 28 वर्षीय दीप्ति ने महिला वनडे क्रिकेट में इतिहास रच डाला है। दरअसल, दीप्ति महिला वनडे में दो हजार प्लस रन बनाने और 150 विकेट लेने का कारनामा अंजाम देने वाली पहली भारतीय और दुनिया की चौथी क्रिकेटर बन गई हैं। उनसे पहले यह कमाल ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी, साउथ अफ्रीका की मारिजाने कैप और वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर ने किया। दीप्ति ने नवंबर 2014 में वनडे डेब्यू किया था। वह अब तक अपने करियर ...