नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 के वर्षा से प्रभावित पहले मैच में मंगलवार को गुवाहटी में डकवर्थ लुईस मेथड के तहत भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 59 रन की जीत दर्ज की। जीत के बाद भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा कि अमनजोत कौर के साथ उनकी शतकीय साझेदारी मैच का टर्निंग प्वाइंट रही। वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमारे लिए ये गेम आसान नहीं था। हर मुकाबला इस टूर्नामेंट में हमारे लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों की भी तारीफ की। भारत ने बीच में दो ओवर के भीतर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एक समय स्कोर छह विकेट पर 124 रन था। भारतीय टीम मुश्किल में थी, लेकिन अमनजोत (57 रन, 56 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) और दीप्ति (53 रन, 53 गेंद, तीन चौके) ने सातवें विकेट के लिए 103 रन की साझे...