आगरा, नवम्बर 5 -- शिक्षक तपेश शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के अवधपुरी स्थित आवास पर पहुंचे। शिक्षकों ने उनके परिजनों से मुलाकात की। दीप्ति शर्मा के पिता भगवान शर्मा, मां सुशीला शर्मा, गुरु व भाई सुमित शर्मा का सम्मान किया। उनकी मां पूर्व में परिषदीय शिक्षक रही हैं। तपेश शर्मा ने कहा कि विश्व कप में यह जीत सिर्फ क्रिकेट की नहीं, बल्कि पूरे भारत की जीत है। दीप्ति ने पूरे महिला विश्वकप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने उत्तर प्रदेश का नाम दुनियाभर में रोशन किया है। महिला क्रिकेट में उनके इस प्रदर्शन को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। नितेश शर्मा, योगेश शर्मा, दीपक वीर सिंह चौहान, रोहित शर्मा, प्रणव ठाकुर, अंकुर उदेनिया, सूरज पांडे, राजेश अग्रवाल, सतेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, सो...