हल्द्वानी, नवम्बर 30 -- हल्द्वानी। वॉरियर्स मार्शल आर्ट अकेडमी ने रविवार को दीप्ति पब्लिक स्कूल कुसुमखेड़ा में एक दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कैंप सह कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया। कोच सौरभ गौड़ व सौरभ सनवाल ने बच्चों को विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। इस परीक्षा में 35 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इसमें यलो बेल्ट तनव धोनी, अनुग्रह तिवारी, प्रतिष्ठा कार्की, युवान जोशी, मुकुल जोशी, जैसनवी जोशी, मनस्वी जोशी, प्रत्यूष मेहरा, लक्षिता मेहरा, दिव्यांशु पिलख्वाल, कायरा महर, तमन्ना महर और ऑरेंज बेल्ट वर्तिका भरारा, श्रेयांश भरारा, दिव्यांशी बोरा, जान्हवी बिष्ट, ब्लू बेल्ट अक्षज जोशी व ग्रीन बेल्ट यथार्थ सिंह, आराध्या तिवारी व पर्पल बेल्ट अन्वी भट्ट, सान्वी भट्ट, कार्तिक डोगरा व ब्राउन बेल्ट मोनिका अधिकारी, भास्कर सिंह गौड़ को प्रदान की गई।...