लखनऊ, नवम्बर 14 -- विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य व यूपी में स्पोर्ट्स कोटे से पुलिस उपाधीक्षक बनीं दीप्ति शर्मा व उनके परिजनों को डीजीपी राजीव कृष्णा ने शुक्रवार को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दीप्ति ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से भारत व उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि यूपी पुलिस परिवार को भी गौरवान्वित किया है। हमें गर्व है कि ऐसी श्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी हमारे पुलिस विभाग में अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहीं हैं। पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी ने कहा कि अपने कठोर परिश्रम, अनुशासन व दृढ़ इच्छाशक्ति से दीप्ति ने यह कमाल दिखाया है। उन्होंने पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मियों के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप चाहे जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहे, पूरे मनोयोग, समर्पण व अनुशासन के साथ प्रयास करें तो सफ...