नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। वसंत विहार में मशहूर पान मसाला कारोबारी के बहू की खुदकुशी के मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस को दी शिकायत में दीप्ति चौरसिया की मां शारदा ने मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है। इसके अलावा दामाद अर्पित पर कई गंभीर आरोप लगाए है। शारदा ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ वसंत कुंज में रहती हैं। परिवार में दो बेटे व बेटी है। उन्होंने बेटी दीप्ति की शादी दो दिसंबर 2010 में अर्पित चौरसिया के साथ की थी। आरोप है कि फरवरी व मार्च 2011 में अर्पित व उनकी मां ने उनकी बेटी को पहली मंजिल से घसीटकर नीचे लाए और मारपीट की। उस समय बेटी गर्भवती थी। घटना के बारे में उनकी बेटी ने ही उन्हें बताया। इस मामले में अर्पित के परिजनों ने माफी भी मांगी और दोबारा ऐसा न...