रुडकी, जुलाई 23 -- रोटरी क्लब रुड़की एलीट ने बुधवार को अपना प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी की घोषण करने के साथ ही आगामी वर्ष के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रवि प्रकाश, फर्स्ट लेडी ऑफ डिस्ट्रिक्ट रोटेरियन शालिनी प्रकाश, विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन डॉ. अजय भार्गव, रोटेरियन डॉ. रमा भार्गव ने किया। उन्होंने कई लोगों को नहर में लोगों को डूबने से बचाने वाले मोनू जलवीर को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके बाद रोटेरियन दीप्ति कर्माकर ने क्लब अध्यक्ष, अरूणिमा सिंह ने सचिव और रमा गुप्ता ने कोषाध्यक्ष का पदभार संभालते हुए अपने दृष्टिकोण और वार्षिक योजनाओं के बारे में बताया। क्लब अध्...