पलामू, नवम्बर 6 -- पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर से करीब 35 किलोमीटर दूर दीपौवा गांव स्थित राजकीयकृत आदर्श जनता प्लस टू उच्च विद्यालय की 10.20 एकड़ जमीन में एक तिहाई पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इसके कारण भवन निर्माण आदि कार्य भी प्रभावित हो जा रहा है। इस स्कूल में दीपौवा के आसपास के 5 पंचायत के करीब 25 गांव के विद्यार्थी प्लस-2 तक की पढ़ाई करने आते हैं। विद्यालय में पठन-पाठन और खेलकूद नियमित रूप से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिक्रमण हटाने की लगातार मांग की जा रही है परंतु अबतक निदान नहीं निकल सका है। हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू अभियान के क्रम में स्कूल के विद्यार्थी व शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को रखा और निदान की उम्मीद की। प्रस्तुति आनंद कुमार की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...