अयोध्या, सितम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददाता। आगामी 19 अक्तूबर को अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव- 2025 के लिए डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में वालेंटियर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। शुक्रवार को पावरप्वाइंट प्रजेंटेशन एवं वीडियो के माध्यम से वालेंटियर को सुरक्षित तरीके से दीपों को घाटों पर बिछाने और प्रज्जवलित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया और वालेंटियर को कर्तव्य बोध का पाठ-पढ़ाया गया। अवध विवि के प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण समिति के सदस्य अनुराग सोनी, आलोक तिवारी एवं गायत्री वर्मा ने वालेंटियर को टिप्स दिए। प्रशिक्षकों ने वालेंटियर को दीपों के संयोजन एवं जलाने से संबंधित सावधानी के बारे में जानकारी दी। वालेंटियर को बताया कि दीपों को घाटों पर नियत ब्लाकों (4.5 बाई 4.5 वर्ग फिट) में 16 बाई 16 संख्या में सुसज्ज...