अयोध्या, अगस्त 13 -- अयोध्या, संवाददाता। मण्डलायुक्त राजेश कुमार ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के साथ लोक निर्माण विभाग के कार्यो एवं एनएच व एनएचएआई द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा आयुक्त सभागार में किया। बैठक में मण्डलायुक्त ने परिक्रमा मार्गो पर निर्माणाधीन कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि दीपोत्सव एवं परिक्रमा से पूर्व सभी कार्यो को सुनिश्चित रूप से पूर्ण किया जाय। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जिन परियोजनाओं में अधिग्रहण से संबंधित समस्यायें आ रही है, उनका निस्तारण कराते हुये कार्य में तीव्रता लायी जाय और उसकी नियमित समीक्षा की जाय। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्धारित समयावधि में कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाय और किसी कारण शिथिलता पायी जाती है, तो उसके विरूद्व कठोर कार्यवाही सुनिश्चित...