संवाददाता, अक्टूबर 17 -- दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर 2100 अर्चकों की टोली मां सरयू की आरती उतार कर रिकार्ड बनाएगी। इसके लिए शुक्रवार को विधिवत पूर्वाभ्यास किया गया। आठवें दीपोत्सव में एक साथ 11 सौ अर्चकों की आरती का रिकार्ड बनाया गया था। इस बार इस रिकार्ड के आगे नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए 2100 वैदिक आचार्यों, संस्कृत विद्यालय व महाविद्यालयों के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवकों की टोली को चिह्नित किया गया है। इन सभी 21 सौ अर्चकों की टोली में आधी आबादी का भी खासा प्रतिनिधित्व शामिल हैं। जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को इस टीम के सभी सदस्यों को बुलाकर रिहर्सल की गई। सरयू तट पर इस आरती के आयोजन को सफल बनाने के अन्य संस्थाओं के साथ ही वशिष्ठ फाउंडेशन भी सहयोग दे रहा है। फाउंडेशन की सचिव राजलक्ष्मी तिवारी ने बताया कि आरती...