अयोध्या, अक्टूबर 18 -- दीपोत्सव से पहले अयोध्या में इतिहास रचा गया। शनिवार को सरयू आरती का पिछले साल बना रिकॉर्ड टूट गया। इस बार सरयू तट पर 2100 मातृ शक्तियों ने संस्कृत के विद्यार्थी एवं वंचित समाज के लोगों के साथ रामनगरी में मां सरयू की आरती की। यह अलौकिक नजारा दर्शनीय तो था ही अयोध्या की दिव्यता का भी दिशा कर रहा था। मोक्षदानी मां सरयू की गत वर्ष 1151 लोगों ने सामूहिक रूप से सरयू की आरती कर वर्ल्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था। इस बार पिछला रिकॉर्ड को तोड़कर 2100 का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य रखा गया था। सरयू आरती के दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करने वाली टीम के सदस्य ड्रोन कैमरे के साथ मुस्तैद थे। सरयू तट पर इस आरती का आयोजन जिला प्रशासन एवं नगर निगम के सहयोग से वशिष्ठ फाउंडेशन ने किया। इस दौरान महापौर महंत गिरीशप...