अयोध्या, अक्टूबर 19 -- Deepotsav 2025: अयोध्या में आयोजित नौंवे संस्करण के दीपोत्सव में इस बार अलग ही नजारा देखने को मिला। दीपोत्सव से पहले शहर भर में निकाली गई झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। दिवाली से एक दिन पहले निकली गई इन झांकियों से अयोध्या का नजारा पूरी तरह से बदल गया। दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या नगरी में सुंदर-सुंदर झांकिया सजाई गईं। रथ पर भगवान श्रीराम के बाल कांड की प्रस्तुति भी दिखाई गई जिसमें छोटे-छोटे बच्चे को राम और सिया के रूप में सजाया गया। यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में रामायण काल की झांकियों को जय श्रीराम का ध्वज लहराकर रवाना किया। मंत्री जयवीर सिंह ने ढोल नगाड़े बजाकर साकेत महाविद्यालय परिसर से झांकियों को जय श्रीराम का ध्वज लहराकर रवाना किया। सूचना विभाग, अयो...