अयोध्या, अक्टूबर 19 -- अयोध्या में नौवां दीपोत्सव होने जा रहा है। प्रभु श्रीराम की नगरी दीपों की रोशनी से नहाने को तैयार है। हर ओर उत्साह और भक्ति का माहौल बना हुआ है। दीपोत्सव को लेकर रामनगरी में भव्य तैयारियां की गई हैं। दीपोत्सव से पहले ही अयोध्या में भव्य नजारा दिखने लगा है। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। राम की पैड़ी से लेकर सरयूट तक लाइटों और दीये सजाए गए हैं जो कुछ देर बाद रोशन होंगे। इस बार दीपोत्सव में दो नए रिकॉर्ड बनेंगे। एक 26 लाख दीये जलाकर तो दूसरा सरयू तट पर 2100 से ज्यादा विद्वान एक साथ सरयू जी की आरती करेंगे।सीएम योगी ने खींचा राम का रथ दिवाली की पूर्व संध्या पर माया जाने वाला दीपोत्सव इस बार और भव्य नजर जाएगा। अयोध्या में आयोजित नौंवे दीपोत्सव में शामिल होने के लिए सीएम योगी समेत कई मंत्री भी अयोध्या पहुंच चुके ...