प्रयागराज, अक्टूबर 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। इस बार दीपोत्सव पर प्रयागराज का बाजार रोशनी के साथ रिकॉर्ड बिक्री से भी चमक उठा। पांच दिवसीय दीप पर्व पर शहर में करीब 2,300 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार, इस बार उपभोक्ताओं ने खाने-पीने की तुलना में लग्जरी और उपहार सामग्रियों पर ज्यादा खर्च किया। कैट के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने बताया कि पिछले कई सालों के मुकाबले इस बार बाजार में उत्साह कहीं ज्यादा देखने को मिला। दीपावली के अवसर पर प्रयागराज के बाजारों में हर वर्ग के उपभोक्ता पहुंचे, लेकिन उनकी प्राथमिकता पारंपरिक खाद्य और किराना से हटकर लग्जरी वस्तुओं की रही। अध्ययन के मुताबिक 13 प्रतिशत खर्च खाद्य सामग्री और किराना पर हुआ जबकि 25 प्रतिशत तक का खर्च ऑटोमोबाइल, उपहार व विविध वस्तुओं प...