अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली को लेकर मिठाई कारोबारी उत्साहित हैं। उत्साहित होने का कारण दीपावली को लेकर बड़े पैमाने पर मिले आर्डर हैं। धनतेरस, दीपावली व भाईदूज का पर्व मिठाई कारोबार के लिए अहम होता है। साल में सबसे अधिक मिठाई इन्हीं त्योहार पर बिकती है। दीपोत्सव को लेकर मिठाई कारोबारियों को आर्डर मिलने लगे हैं और डिलिवरी भी होने लगी है। कारीगर 24 घंटे काम में लगे हैं। कच्चे माल की स्टॉक मिठाई विक्रेताओं ने कर लिया हैं। 300 से 400 करोड़ के बीच इस बार मिठाई कारोबार की उम्मीद है। दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश के पूजन के लिए लोग मिष्ठान खरीदते हैं और उपहार के तौर पर भी मिठाई वितरित करते हैं। अलीगढ़ जिले की बात करें तो आबादी करीब 37 लाख के आसपास है। महानगर की आबादी अनुमानित 15 लाख है। जनपद में दो हजार से अधिक मिठाई कारोबारी है...