अल्मोड़ा, अक्टूबर 4 -- श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला की रामलीला का दीपोत्सव के साथ समापन हुआ। शुक्रवार रात राम की अयोध्या वापसी, भरत मिलाप का मंचन, दीपिकोत्सव और प्रसाद वितरण के साथ राज्याभिषेक कार्यक्रम हुए। इसके बाद कला संस्कृति संगम अल्मोड़ा की टीम ने महिषासुर मर्दिनी नाटिका प्रस्तुत की। यहां संयोजक बिट्टू कर्नाटक, अमित साह, ज्योति साह, मथुरा दत्त काण्डपाल, प्रमोद नैनवाल, दीपक कर्नाटक, अखिलेश थापा, रमेश चंद्र काण्डपाल, दिनेश मठपाल, भूपेंद्रबिष्ट, कपिल मल्होत्रा, जगदीश चन्द्र तिवारी, पूरन चन्द्र तिवारी, देवेन्द्र गोस्वामी, सन्तोष जोशी, देवेन्द्र जनौटी, मोहन काण्डपाल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...