संवाददाता, अक्टूबर 17 -- दीपोत्सव- 2025 की सफलता के लिए अयोध्या में राम की पैड़ी सहित अन्य घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू कर हो गया है। गुरूवार को राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर से वालेंटियर को बसों से घाटों पर दीए का बिछाने के लिए रवाना किए गए। राम की पैड़ी सहित 56 घाटों पर 18 अक्तूबर तक 28 हजार दीए बिछाए जाएंगे। जिसके लिए विभिन्न घाटों पर 32 हजार वालेंटियर तैनात किए जाएंगे। रामनगरी में 19 अक्तूबर को भव्य दीपोत्सव आयोजित किए जाएगा। नवें दीपोत्सव में 26 लाख 11 हजार 101 दीप प्रज्जवलित करके विश्व रिकार्ड बनाने की मंशा है। राम की पैड़ी सहित 56 घाटों पर 28 लाख दीए बिछाने का लक्ष्य रखा गया है। विवि के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने राम की पैड़ी पहुंचकर घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राम पर्व दीपोत्सव को भव्य एवं दिव्य ...