अयोध्या, अक्टूबर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा दीपोत्सव 2025 के भव्य एवं दिव्य आयोजन के लिए घाटों की मार्किंग का कार्य कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रारंभ हो चुका है। दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि स्वयं की देखरेख में घाटों की साफ सफाई के बाद मार्किंग का कार्य प्रारंभ करवा दिया है। रास्ते के लिए ढाई फीट का स्थान छोड़ा गया है। दीयों के ब्लॉक को सजाने के लिये साढे़ चार स्क्वायर फीट की एरिया को चिह्नांकित किया जा रहा है। दीपोत्सव के लिए कुल घाटों की संख्या 56 निर्धारित की गई है। मार्किंग कमेटी के संयोजक माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. रंजन सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा यह कार्य एक सप्ताह के अंदर में संपादित कर लिया जाएगा। दीपोत्सव के सफल आयोजन के लिए शीघ्र ही द...