अयोध्या, जुलाई 17 -- अयोध्या, संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में सीएमआईएस पोर्टल पर माह जून की जारी रैंकिंग के आधार पर की निर्माण संबंधी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिया कि पूर्ण परियोजनाओं को प्राथमिकता पर हैण्ड ओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करें और जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी इसकी एक सप्ताह में प्रगति से अवगत करायें। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में चल रही परियोजनाएं जो 70 प्रतिशत पूर्ण है उनको दीपोत्सव आयोजन से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान जिन कार्यदायी संस्थाओं के कार्यो की प्रगति धीमी थी उन पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाते हुये निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य को पूर्ण करने के निर्...