अयोध्या, अगस्त 4 -- अयोध्या,वरिष्ठ संवाददाता। मंडलायुक्त राजेश कुमार ने अक्तूबर में होने वाले दीपोत्सव के पहले पंचकोसी व चौदहकोसी परिक्रमा मार्गो के चौड़ीकरण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उपजिलाधिकारी (सदर) को परिक्रमा मार्ग के संरेखण में आ रहे भवन, बाउन्ड्रीवाल को जल्द धवस्त करने के निर्देश दिए। कहा जहां जहां बैनामें हो चुके है वहां लोनिवि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एनाउन्समेन्ट कराते नियमानुसार उक्त भवनों / बाउन्ड्रीवाल इत्यादि का ध्वस्तीकरण कराएं। मैन पावर बढ़ाने एवं पर्याप्त मशीनरी आदि की व्यवस्था करते हुए निर्माण की गति को बढ़ाने एवं मार्ग पर डिवाइडर निर्माण के कार्य को अविलम्ब प्रारम्भ करने को कहा। जल निगम को जनौरा अण्डरपास से उदया तिराहा तक मार्ग के भाग में सीवर लाइन एवं वाटर सप्लाई लाइन के शेष कार्यों को अविलम...