जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- साकची क्लब हाउस में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और पूरे वातावरण में दीपोत्सव की चमक फैल गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने संगठन की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया। नई कार्यकारिणी में महामंत्री अभिषेक बजाज, उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद और नरेश मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद प्रसाद, कोषाध्यक्ष रामरतन खंडेलवाल, जिला सचिव अजित गुप्ता, पंकज जायसवाल, संजय कुमार और कृष्णा प्रसाद, सह सचिव देव कुमार साहू को जिम्मेदारी सौंपी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौक...