अयोध्या, अक्टूबर 8 -- अयोध्या, संवाददाता। दीपोत्सव-2025 की सफलता के लिए डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने मंगलवार को राम की पैड़ी पर मुख्य यजमान के रूप में वैदिक मंत्रोचार के साथ मां सरयू का पूजन- अर्चन किया। पूजन में सरयू मन्दिर के पुजारी नेत्रजा मिश्र ने विधि विधान से दीपोत्सव की सफलता के लिए पूजन कराया। इस मौके पर कुलपति डॉ. बिजेन्द्र ने कहा कि प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से प्रांतीय दीपोत्सव का विश्व रिकार्ड बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद का दूसरा दीपोत्सव भारतीय जनमानस सहित देश-दुनिया के लोग बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षारत है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है, जिसे दीपोत्सव के वालंटियर्स व पदाधिकारी 19 अक्तूबर को पिछला रिकॉर्...