मुरादाबाद, अगस्त 31 -- दीपोत्सव और भव्य ड्रोन शो के आयोजन को लेकर नगर निगम द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रविवार को अवकाश होने के बाद भी नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम की टीम सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार पहुंची। यहां टीम के सदस्यों के द्वारा विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया। इस बार साढ़े सात लाख दियों से पूरा महानगर जगमगाता नजर आएगा। इस संदर्भ में निगम द्वारा टेंडर भी निकालने की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। इसके अलावा एक हजार ड्रोन के जरिए आकाशीय रामलीला का अदभुत प्रदर्शन होगा। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि बीते साल हुए दीपोत्सव को और भव्य बनाते हुए इसे नगर निगम मुरादाबाद का वार्षिक उत्सव बनाया जाएगा ताकि हर साल इसी तरह से नगर निगम प्रकाश पर्व पर महानगर वासियों को उत्सव का माहौल दे सके। इस वर्ष का दीपोत्सव ऐस...