कुशीनगर, मई 6 -- कुशीनगर। बौद्ध उपासक संघ कुशीनगर ने तय किया है कि त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर 11 मई को मुकुट बंधन चैत्य (रामाभार स्तूप) और चीना बाबा बुद्ध मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन का उत्सव किया जाएगा। बौद्ध उपासक संघ कुशीनगर के डॉ रमाकांत कुशवाहा ने यह जानकारी देते हुए नगर पालिका चीना बाबा बुद्ध विहार मंदिर एवं परिसर की साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल का प्रबंध करेगा। वर्मी बुद्ध विहार के राम नगीना की ओर से मंच, कुर्सी, दरी और जाजम, जनरेटर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। शुरूआत 90 वर्षीय पूज्य गुरु एबी ज्ञानेश्वर के त्रिशरण पंचशील के साथ होगा। इस दौरा भिक्षु संघ देसना दी जाएगी और विद्वान बौद्ध धर्म उपासकों का प्रबोधन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...