बगहा, अक्टूबर 22 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। ज्योति पर्व दीपावली के अवसर पर सोमवार को दीपों की रौशनी से जिला जगमग होता रहा। सुबह से ही जिलवासियों ने अपने अपने घर को झालर व रंगी बिरंगी इलेक्ट्रानिक लड़ियों से सजाना शुरु कर दिया था। एक दूसरे के यहां मिठाई और उपहार भेजने का सिलसिला देर शाम तक चला। नगर निगम के द्वारा जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क व गलियों में चूने के पाउडर का छिड़काव किया गया। शहर से लेकर गांव तक घरों में माता लक्ष्मी और गणेश की पूजा की गयी। इसके लिए लोगों ने धनतेरस के अवसर पर ही माता लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमाओं की खरीदारी कर ली थी। घरों में तरह तरह के पकवान बनाए गए। पटाखों की दुकान पर भी खरीदारों की भीड़ देखी गयी। कई लोगों ने रात में ताश के पत्ते खेलकर परंपरा का निर्वहन किया। पुरुषों ने पारंपरिक कुर्ता पहना और महिलाओं ने पूरे श्रृं...