गाजीपुर, नवम्बर 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लहुरी काशी में बुधवार को देव दीवाली का पर्व उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहर के गंगा घाटों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के घाटों, मंदिरों, पोखरों की बिजली के झालरों से सजाकर उन्हें दीपों की रोशनी से जगमग किया गया था। दीपों के जलते ही ऐसी अनुपम छटा दिखाई दी, मानो आसमान से झिलमिलाते सितारे जमीं पर उतर आए हों। कई घाटों पर मंत्रोच्चारण के बीच मां गंगा की भव्य आरती की गई। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा को देवताओं की दीवाली होती है। इस अवसर पर देव दीवाली मनाने का क्रम अब जोर पकड़ने लगा है। शहर के कलक्टर घाट, गोलाघाट, चीतनाथ घाट, खिड़की घाट पर हजारों की संख्या में दीप जलाए गए थे। शाम ढलते ही मां गंगा की आरती के बाद जब दीपों को जलाया गया तो कुछ ही पलों में गंगा घाट द...