कोडरमा, अक्टूबर 12 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि दीपावली का पर्व करीब है और पूरे शहर में इसके लिए तैयारी जोरों पर है। घरों में रंग-रोगन, सजावट और दीपक लगाकर रोशनी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बाजारों में भी खरीदारी का सैलाब दिख रहा है। दुकानदार दीपावली की चमक-धमक के लिए नए उत्पादों के स्टॉक में व्यस्त हैं। लोग अपने घरों को सजाने, रंग-रोगन करवाने और साफ-सफाई करने में लगे हुए हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर शहर की स्थिति साफ-सफाई के मामले में चिंताजनक है। शहर की मुख्य सड़कों पर नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन झाड़ू-पोंछा किया जा रहा है, लेकिन गलियों और छोटे रास्तों में कचरे का अंबार नजर आता है। कई स्थानों पर बजबजाती नालियां, फैले हुए कचरे के ढेर और गंदगी के कारण न केवल शहर की खूबसूरती कम हो रही है बल्कि नागरिकों को भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर...