नैनीताल, मई 17 -- मुक्तेश्वर। धारी क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज पदमपुरी में अभिभावक-अध्यापक संघ एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की शनिवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से दीपेंद्र कार्की को विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष चुना गया। अभिभावक संघ अध्यक्ष पद पर अंबाराम आर्या को चुना गया। बैठक में रमेश चंद्र सुयाल ने समिति के गठन की प्रक्रिया की जानकारी दी, जबकि अनिल राजपूत और उमाशंकर उपाध्याय ने समिति की ओर से उपयोग की गई धनराशि का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। चयनित पदाधिकारियों ने छात्र कल्याण को प्राथमिकता देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...