पीलीभीत, जुलाई 21 -- पूरनपुर। भसीन इंटरनेशनल स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र कैबिनेट का गठन किया गया। इसमें दीपेंद्र सिंह को हेड बॉय और उरोज खान को हेड गर्ल चुना गया। इसके अलावा अन्य पदाधिकारी भी चुने गए। कार्यक्रम शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता भसीन एवं मैनेजर शाश्वत भसीन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक हरमन सिंह ने कैबिनेट में सर्वप्रथम दीपेंदर सिंह हेड बॉय एवं उरोज खान को हेड गर्ल के नाम की घोषणा की। कैबिनेट विस्तार में कल्चरल हेड प्रतिभा सरोज, डिसिप्लिन हेड शिवम कुमार,स्पोर्ट कैप्टन देवरथ वर्मा,वाइस स्पोर्ट कैप्टन परिधि तोमर, ब्लू हाउस कैप्टन अरशान रजा, वाइस कैप्टन मनहा, ग्रीन हाउस कैप्टन स्नेहा मौर्या, वाइस कैप्टन लवी कुशवाहा, रेड हाउस कैप्टन नोमान रजा, वाइस कैप्टन अरु ...