सुपौल, फरवरी 6 -- पिपरा। पेट्रोल पंपकर्मी की हत्या के बीस दिन बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पाई है। इससे लोगों का आक्रोश बढ़ने लगा है। बता दें कि 17 जनवरी को अमहा पंचायत के वार्ड 10 निवासी दीप नारायण पौद्दार की हत्या अपराधियों ने कर दी थी। दीप नारायण लिटियाही में एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। घटना के वक्त शाम लगभग चार बजे पेट्रोल पंप से कैश लेकर वह बैंक में कराने पिपरा आ रहा था। इसी क्रम में बस स्टैंड से महज सौ मीटर की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने उससे रुपए लूटने की कोशिश। इसका विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। इससे दीप नारायण की मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पिपरा बाजार बंद कर दिया और सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे थे। घटना की जानकारी के बाद पहुंचे वरीय अधिकारियों ने घटना में शामिल अपराधियों की ...