नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या पर देश में गुस्सा भड़क उठा है। मंगलवार को दिल्ली में बांग्लादेशी हाई कमीशन के बाहर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने अपना आक्रोश जाहिर किया। मोहम्मद यूनुस के पोस्टर लिए हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश बायकॉट, 'एक आवाज बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए' जैसे नारे लगाए। विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता शुरुआती बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ गए। वीएचपी के प्रदर्शन की योजना को देखते हुए सुबह से ही बांग्लादेशी हाई कमीशन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। भारी संख्या के पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। प्रदर्शनकारियों को हाईकमीशन के पास जाने से पहले ही रोका गया। लेकिन बड़ी संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारी पहले बैरिकेड को पार करने में कामयाब हो गए। हाला...