हजारीबाग, अक्टूबर 23 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि। शहर के डीपुगढा रोड मे कृषि विभाग कार्यालय के सामने स्थित एक बिजनेस कंपलेक्स मे बुधवार की रात आग लग गई। इसके चपेट में हजारीबाग मेडिकल, पार्क व्यू रेस्टोरेंट एण्ड होटल, एक कपड़े कि दुकान व वारियर्स फाइट जिम आ गये। रात लगभग 02:30 में आग लगने की घटना हुई। आग लगने से रेस्टोरेंट, जीभ दवा और कपड़ा दुकान में रखे लगभग 60 से 70 लाख रुपए का समान जलकर राख हो गया। फायरब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने मिलकर बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया। घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जाती है। बताया जाता है कि बुधवार की रात तो 2:30 बजे पार्क व्यू रेस्टोरेंट एंड होटल मे अचानक भीषण आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। रेस्टोरेंट के किचन में मौजूद गैस सिलेंडर आपकी चपेट मे आ गये। विस्फोट के सथ आग की लपटे तेज उठन...