हजारीबाग, अप्रैल 21 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि मटवारी चौक के टेक्नोविज़न सुपर 30 आईआईटी एकेडमी में इसबार जेईई मेंस 2025 में विद्यार्थियों ने बेहतर सफलता हासिल की है। संस्थान के सुपर 30 बैच के 19 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। हजारीबाग के दीपूगढ़ा निवासी रोहित कुमार ने शानदार 99.1 परसेंटाइल प्राप्त किया है। इसके अलावा आकृति गुप्ता ने 98.9 परसेंटाइल जबकि विदिशा सिंह ने 98.5 परसेंटाइल प्राप्त की है।रोहित के पिता मनोज कुमार ने कहा सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षकों को दिया है। इस अवसर पर फैकल्टी हेड डीके सिंह ने बताया कि 90 से 99 परसेंटाइल के बीच में 19 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। अब सभी सफाल विद्यार्थी 18 मई को होने वाले जेईई एडवांस्ड की तैयारी में लग गए हैं। टेक्नो विजन 2010 से अभी तक सैकड़ो विद्यार्थियों को जेईई मेन में और एड...