नई दिल्ली, जून 21 -- चिकनकारी साड़ी एवरग्रीन होती है। जिसे आप किसी भी मौके पर और कभी भी पहनकर रेडी हो सकती है। लेकिन काफी सारी महिलाओं को लगता है कि रेशमी धागों से की गई कलाकारी वाली ये साड़ी आपको बोरिंग लुक देगी। तो जरा दीपिका पादुकोण से लेकर प्रिंयका चोपड़ा, काजोल जैसी एक्ट्रेस के लुक को देख लें। जिसमे वो चिकनकारी साड़ी में सबसे ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं। किसी स्पेशल मौके पर रेडी होना है तो चिकनकारी साड़ी को पहनकर भीड़ में सबसे हटकर नजर आएंगी। इन एक्ट्रेस के लुक से लें टिप्स।सादगीभरा लुक ज्यादातर चिकनकारी साड़ी को सिंपल और एलिगेंट लुक में पहनना चाहती हैं। ऐसे में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा का ये लुक जरूर आपके काम आ सकता है। जहां दीपिका पादुकोण की सिंपल व्हाइट साड़ी और हाफ स्लीव ब्लाउज सादगी से भरा लुक दे रहा। वहीं प्रियंका चोपड़ा क...