नई दिल्ली, जनवरी 5 -- दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट, दोनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, लेकिन दोनों एक दूसरे से बहुत अलग हैं। एक तरफ, दीपिका ने नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आकर बॉलीवुड में ये मुकाम हासिल किया है। दूसरी तरफ, फिल्मी बैकग्राउंड से आने वालीं आलिया भट्ट ने अपनी मेहनत से लोगों को अपनी एक्टिंग का दीवाना बनाया है। हालांकि, पढ़ाई के मामले में दोनों एक जैसी हैं। दोनों ने ही कोई डिग्री हासिल नहीं की है।दीपिका पादुकोण 2017 में जब हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' लॉन्च हुई थी तब दीपिका ने अपने एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में बताया था। दीपिका ने कहा था कि सक्सेस पाने के लिए 'सैक्रिफाइस और डेडिकेशन' की जरूरत होती है इसलिए उन्होंने करियर को आगे बढ़ाने के लिए कॉलेज छोड़ दिया था।कितनी पढ़ी लिखी हैं दीपिका? उ...