नई दिल्ली, मार्च 8 -- दीपिका पादुकोण बेटी दुआ के जन्म के बाद से अपना मैटरनिटी ब्रेक एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस को एकाध इवेंट पर देखा गया है लेकिन फिल्मों की शूटिंग से छुट्टी पर हैं। वो अधिकतर समय दुआ के साथ बिताती हैं। दीपिका भी अपनी मां की तरह बेटी को पालना चाहती हैं, उसे अपना पूरा समय देना चाहती हैं। इसलिए एक्ट्रेस ने अपना काम शुरू करने में कोई जल्दबाजी नहीं की है। अब हाल में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बेटी दुआ से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए मेंटल हेल्थ पर बात की। साथ ही ये बताया कि उनके लिए छुट्टी का क्या मतलब होता है। फोर्ब्स से बातचीत में दीपिका से जब पूछा गया कि उनके लिए एक छुट्टी का दिन का मतलब क्या होता है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उनके लिए पूरी नींद लेना, अच्छी मसाज, खुद को हाइड्रेट रखना, घर पर पायजामा में बेटी के ...